कोलकाता, 14 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच के लिए शुभकामनाएं दीं।
कोलकाता, 14 फरवरी (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच के लिए शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान रविवार को एडिलेड ओवल में अपने-अपने विश्व कप अभियान का आगाज करेंगे।
बनर्जी ने शनिवार को अपने फेसबुक पर लिखा, “विश्व चैम्पियन भारतीय टीम 15 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप-2015 का अपना पहला मैच खेलेगी। भारतीय टीम को मेरी शुभकामनाएं।”
आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में शनिवार से शुरू हुए विश्व कप-2015 में कुल 14 देश हिस्सा ले रहे हैं तथा विश्व कप का समापन 29 मार्च को मेलबर्न में होगा।
बनर्जी खेलों के प्रति अपने लगाव के लिए भी जानी जाती हैं और उन्होंने हाल ही में कुछ स्थानीय खेल क्लबों को खेलों के विकास और आधारभूत संरचना विकसित करने के लिए दो-दो लाख रूपयों का अनुदान दिया।