कोलकाता, 15 जून (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल में जूनियर डॉक्टरों की वजह से स्वास्थ्य सेवाओं में आशिंक व्यवधान के बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को ‘कुछ राजनीतिक दलों’ पर सोशल मीडिया में गलत सूचना फैलाने का आरोप लगाया।
डॉक्टरों और मेडिकल समुदाय को लिखे खुले पत्र में उन्होंने बिना देरी किए सामान्य स्वास्थ्य सेवा बहाल करने की अपील की।
बनर्जी ने अपने पत्र में कहा, “हमारी सरकार पूरी तरह से सहयोग कर रही है और सभी जरूरी कदम उठा रही है..कुछ राजनीतिक दलों द्वारा सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही गलत जानकारी पूरी तरह से असत्य है।”
उन्होंने लोगों की सेवा कर रहे वरिष्ठ डॉक्टरों और प्राध्यापकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
बनर्जी ने कहा, “स्वास्थ्य समस्याएं हमेशा रोगियों को समर्पित होती हैं। इसलिए मैं सभी से बिना कोई देरी किए स्वास्थ्य सेवा सामान्य करने की अपील करती हूं।”
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने जब भी जरूरत हुई, सभी जरूरी कदम उठाए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव(स्वास्थ्य) ने घायल डॉक्टर और हड़ताली डॉक्टरों के समूह से मुलाकात की और उनसे सेवा बहाल करने की अपील की।
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार घायल डॉक्टर की पूरी देखभाल कर रही है। हम प्रार्थना करते हैं कि वह जल्द स्वस्थ्य हो। मिल रही जानकारी के अनुसार, उसकी हालत स्थिर है और अच्छी हो रही है।”
पत्र के जरिए उन्होंने कहा, “चार दिन पहले एनआरएस अस्पताल में दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। मैंने स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य को घायल डॉक्टर से मिलने और आंदोलनरत डॉक्टरों से मुलाकात करने भेजा। उन्होंने उनसे लोगों को इलाज नहीं मिल पाने का हवाला देकर प्रदर्शन रोकने का आग्रह किया..मैंने कोलकाता पुलिस आयुक्त को जूनियर डॉक्टरों से बातचीत करने के लिए भेजा।”