कोलकाता, 29 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को एक तरह से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि उन्हें नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में 36 घंटे के अंदर सच का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच की मांग करनी चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने मीडिया से यहां बातचीत में कहा, “ममता दी आप अपने पांव मत खींचिए। यदि आपमें साहस है और आपको लगता है कि आपके लोग निर्दोष हैं तो आपको नारद स्टिंग ऑपरेशन की सीबीआई जांच के लिए तत्काल केंद्र सरकार से आग्रह करना चाहिए। “
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “यदि ममता दी आग्रह करें तो मैं दावा करता हूं कि 36 घंटे के अंदर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।”
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी को याद दिलाते हुए कहा कि वह भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर देने का वादा करके ही सत्ता में आई थीं। शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री को नारद न्यूज के वीडियो में नजर आ रहे पार्टी के सभी नेताओं को बाहर कर देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि यदि वह अपनी बात की पक्की हैं तो उन्हें नारद स्टिंग के फुटेज में दिखे सभी नेताओं को पार्टी से तत्काल निकाल देना चाहिए। उन्होंने कहा, “लेकिन मैं जानता हूं कि वह ऐसा नहीं करेंगी क्योंकि उनके लिए भ्रष्टाचार से लड़ने से ज्यादा सत्ता में बने रहना महत्वपूर्ण है। ”
इसी माह पोर्टल नारद न्यूज ने अपनी वेबसाइट पर एक वीडियो फुटेज अपलोड किया था। उसके बारे में उसने दावा किया था कि वह स्टिंग ऑपरेशन है। उसमें तृणमूल कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को एक काल्पनिक कंपनी का पक्ष लेने के बदले कथित रूप से रिश्वत लेते दिखाया गया था। उसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्य के वर्तमान मंत्री और सांसद नजर आए थे।
शाह ने इस मामले को राज्यसभा की आचार समिति को नहीं भेजने पर कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं का भी उपहास उड़ाया।