कोलकाता, 29 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जोरदार निशाना साधते हुए मंगलवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस का ‘मां, माटी और मानुष’ का नारा बदलकर ‘भय, भूख और भ्रष्टाचार’ हो गया है।
शाह ने यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, “ममता जब सत्ता में आई थीं, तो केवल राज्य को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को उम्मीद थी कि बंगाल को अपना खोया गौरव वापस मिल जाएगा। लेकिन, अपने पांच सालों के शासन में ममता ने बंगाल को केवल पतन की ओर ही पहुंचाया है।”
शाह ने तृणमूल पर वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेशियों को घुसपैठ करने देकर ममता ने पूरे देश की सुरक्षा चिंता बढ़ा दी है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि इन पांच सालों में ममता ने लोगों को तोहफे में वाम मोर्चा के 34 सालों के कुशासन की छाया ही दी है। बंगाल में कोई बदलाव नहीं हुआ है और राज्य की कानून और व्यवस्था की स्थिति में गिरावट ही आई है। चिट फंड के मामले में भी ममता कम्युनिस्टों के दिखाए मार्ग पर ही चली हैं। बंगाल में 17 लाख परिवार बर्बाद हो गए हैं, इसका जिम्मेदार कौन है?”
शाह ने दावा किया कि तृणमूल के राज में केवल बम निर्माण उद्योग ही फला-फूला है।
शाह ने कहा, “बदलाव के नाम पर ममता ने केवल विनाश गाथा ही लिखी है। अब लोगों की बारी है कि वे उनसे पूछें कि उन्होंने इन पांच सालों में क्या दिया है।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “यह सरकार जो ‘मां, माटी और मानुष’ के नारे के साथ सत्ता में आई थी, उसने इसे बदलकर ‘भय, भूख और भ्रष्टाचार’ कर दिया है।”
लोगों से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए शाह ने कहा, “लोगों को अब यह पूछने की जरूरत है कि बंगाल में ‘भय, भूख और भ्रष्टाचार’ क्यों है?”