कोलकाता, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को सोमवार को 13 दिन बाद शहर के एक नर्सिग होम से छुट्टी मिल गई।
कोलकाता, 31 अक्टूबर (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को सोमवार को 13 दिन बाद शहर के एक नर्सिग होम से छुट्टी मिल गई।
अभिषेक को एक दुर्घटना के बाद शहर के बेल्ले व्यू क्लीनिक में भर्ती कराया गया था। उनकी कार 18 अक्टूबर को हुगली जिले में सिंगूर से लगभग छह किलोमीटर दूर रतनपुर में दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर एक खराब दुग्ध वाहन को लेकर जा रही एक क्रेन से टकरा गई थी।
अभिषेक को बायी आंख के नीचे की हड्डी टूट गई थी और अन्य मामूली चोटें भी आई थीं। पिछले मंगलवार को उनकी तृस्तरीय सर्जरी हुई थी।
अस्पताल ने कहा है कि उनकी सेहत में पिछले दो दिनों के दौरान काफी सुधार हुआ है।
क्लीनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पी. टंडन ने सोमवार को एक बयान में कहा, “उनके बाए गाल पर लगे जख्म के टाके को रविवार को आराम से हटा दिया गया, जबकि आंख और उसके नीचे लगे अत्यंत महत्वपूर्ण टाकों को चिकित्सा बोर्ड की उचित योजना के बाद उचित समय पर हटाया जाएगा।”
चिकित्सकों ने अभिषेक को सोमवार से चलने-फिरने और सामान्य भोजन लेने की भी अनुमति दे दी है।
टंडन ने कहा, “उनकी आंखों की हरकत और दृष्टि शुक्रवार की अपेक्षाकृत बेहतर है, और घाव के आसपास की सूजन भी कम हो गई है।”