भोपाल, 4 मार्च – मध्य प्रदेश में कांग्रेस के विधायकों की भाजपा द्वारा खरीद -फरोख्त किए जाने के आरोपों के बीच बुधवार सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तीन मंत्रियों की बैठक ने कयासबाजी को जन्म दे दिया है। वहीं कांग्रेस नेता इसे सामान्य बैठक मान रहे हैं। राज्य की कमलनाथ सरकार में सिंधिया समर्थक मंत्रियों के तौर पर तुलसीराम सिलावट, प्रद्युम्न सिंह तोमर और गोविंद सिंह राजपूत की गिनती होती है। इन तीनों मंत्रियों की गोविंद राजपूत के आवास पर बुधवार सुबह बैठक हुई। बैठक के बाद मंत्री बाहर निकले, मगर किसी ने भी मीडिया के सवालों के जवाब नहीं दिए।
सिंधिया समर्थक मंत्रियों की बैठक को लेकर सियासी कयासबाजी तेज हो गई है। वहीं राज्य सरकार के मंत्री सज्जन वर्मा का कहना है कि मंत्रियों की मुलाकात को राजनीति से नहीं जोड़ना चाहिए, क्योंकि सभी मंत्री मंगलवार को ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे और बुधवार सुबह लौटे हैं।