भोपाल, 3 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी से नाता रखने वाले सागर नगर निगम के महापौर अभय दरे के ठेकेदार से रिश्वत मांगने का वायरल हुआ ऑडियो जांच में सही पाए जाने पर सरकार ने उनके वित्तीय अधिकारी छीन लिए हैं। साथ ही पूरा मामला आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) को सौंप दिया है।
ज्ञात हो कि पिछले दिनों सागर महापौर दरे और ठेकेदार संतोष प्रजापति के बीच हुई बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस ऑडियो में दरे को ठेकेदार के बीच कमीशन को लेकर बातचीत थी। इस मामले के तूल पकड़ने पर सरकार ने ऑडियो की जांच की जिम्मेदारी भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी विवेक अग्रवाल को सौंपी थी।
सूत्रों का दावा है कि अग्रवाल की जांच में ऑडियो की बातचीत सही पाई गई है, इसी आधार पर सरकार ने दरे के प्रशासनिक अधिकार को छीनते हुए पूरा मामला ईओडब्ल्यू को सौंप दिया है।
अग्रवाल ने गुरुवार को दरे और ठेकेदार दोनों को भोपाल बुलाकर चर्चा की और उसके बाद सरकार ने यह निर्णय लिया है।