भोपाल-शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 24 दिन बाद बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल गठन की तैयारियां हो गई हैं खबर है कि शिवराज कुनबे में बारह मंत्रियों को शामिल किया जा रहा है। मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले नामों की सूची तैयार कर ली गई है.
सीएम हाउस के नजदीकी सूत्रों के अनुसार पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद शिवराज मंत्रिमंडल गठन रास्ता साफ हो गया है। इस दौरान फिलहाल मंत्रिमंडल का स्वरूप छोटा रखने पर सहमति बनी है। तथा बारह मंत्री बनाए जाएंगे, यह भी तय हुआ है। इसके साथ किन-किन को मंत्री बनाया जा रहा, उनके नाम भी तय हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार शिवराज मंत्रिमंडल में अभी भाजपा के जिन नेताओं को शामिल किया जा रहा है, उनमें गोपाल भार्गव, नरोत्तम मिश्रा, भूपेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, अजय विश्नोई, गौरीशंकर विसेन, अजय विश्नोई और मीना सिंह के नाम शामिल हैं। मीना सिंह को आदिवासी कोटे से मंत्री बनाया जा रहा है।
इसी तरह मंत्रिमंडल में यूं सिंधिया समर्थक दस विधायकों को जगह देने पर सहमति बनी है। लेकिन फिलहाल तुलसी सिलावट, प्रधुम्र सिंह तोमर, महेंद्र सिंह सिसोदिया, गोविंद सिंह राजपूत और इमरती देवी को शामिल किया जा रहा है।