भोपाल- मध्य प्रदेश विधानसभा के सोमवार से शुरू हो रहे मानसून सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं। कांग्रेस इस सत्र के दौरान व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले को जोरदार तरीके से उठाने की तैयारी में है, वहीं सत्ता पक्ष भी अपना पक्ष रखने की तैयारी में है। विधानसभा का सोमवार से हो रहा मानसून सत्र 31 जुलाई तक चलेगा। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे ने संवाददाताओं से कहा, “इस सत्र में पार्टी व्यापमं के मुद्दे को पूरी ताकत से उठाएगी, साथ ही मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग जारी रहेगी।”
कटारे ने कहा, “व्यापमं के साथ डीमेट घोटाला, ग्रामीण विकास, बिजली और किसानों की समस्या उनके प्रमुख मुद्दे रहेंगे, उनका विधानसभा से अनुरोध है कि व्यापमं मामले से जुड़े पत्रकार अक्षय सिंह सहित उन सभी लोगों को श्रृद्घांजलि दी जाए जो मृत हुए हैं।”
वहीं दूसरी ओर सरकार भी कांग्रेस के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है। सरकार के प्रवक्ता डा नरोत्तम मिश्रा का कहना, “कांग्रेस को मौत जैसे विषय पर राजनीति नहीं करना चाहिए, इसके लिए और भी मंच है, जिन पर चर्चा हो सकती है।”