भोपाल, 17 मार्च – मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति ने विधानसभा के 16 सदस्यों के लापता होने की बात का जिक्र करते हुए राज्यपाल लालजी टंडन को पत्र लिखा है, वहीं बेंगलुरु गए विधायकों ने वीडियो संदेश जारी कर सुरक्षित होने की बात कही है। विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने मंगलवार की देर शाम को राज्यपाल को खत लिखा है, जिसमें कहा गया है कि एक गंभीर विषय की तरफ आपका ध्यान आकर्षित कराना चाहता हूं। राज्य की विधानसभा के 16 सदस्यों के त्यागपत्र अन्य माध्यम से प्राप्त हुए हैं। ये त्यागपत्र विचाराधीन हैं। इस्तीफा देने वाले 16 विधायक 16 मार्च को विधानसभा की बैठक में भी अनुपस्थित रहे। इन सदस्यों में से कुछ के परिजनों द्वारा उनकी सुरक्षा के संबंध में चिंता भी व्यक्त की गई है। विधानसभा का पीठासीन प्रमुख होने के नाते मैं अपने इन सदस्यों के लापता होने को लेकर बेहद चिंतित हूं।”
विधानसभा अध्यक्ष प्रजापति ने सोशल मीडिया पर जारी हुए संदेशों का भी जिक्र करते हुए कहा है, “इन सदस्यों के त्यागपत्र प्रस्तुत करते समय विधायक के परिवार का व्यक्ति मेरे समक्ष उपस्थित नहीं हुआ है, इससे इस बात की आशंका की पुष्टि होती है कि वे त्यागपत्र सुनियोजित रूप से दबाव डालकर लिखवाए गए हैं, यदि त्यागपत्र स्वेच्छा से प्रस्तुत किए गए होते तो क्या इन्हें लेकर आने वाले संबंधित विधायक के परिवार के सदस्य, निकट संबंधी अथवा उनके परिवार के सदस्य नहीं होते?”
विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल से इन विधायकों की सकुशल वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध किया है।
वहीं दूसरी ओर, बेंगलुरु गए विधायकों ने एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सामूहिक रूप से अपनी बात कही है। उनका कहना है कि वे यहां किसी के दबाव में या प्रलोभन में नहीं आए हैं, बल्कि अपनी मर्जी से हैं।
इससे पहले, राज्यपाल लालजी टंडन और मुख्यमंत्री कमल नाथ एक दूसरे को पत्र लिख चुके हैं। अब विधानसभा अध्यक्ष ने राज्यपाल को पत्र लिखा है।