भोपाल, 22 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय का कुलपति प्रोफेसर यजनेश्वर शास्त्री को नियुक्त किया गया है।
प्रदेश के कुलाधिपति और राज्यपाल राम नरेश यादव ने शुक्रवार को अहमदाबाद की गुजरात विद्यापीठ के प्रोफेसर यजनेश्वर शास्त्री को सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय का नया कुलपति नियुक्त किया है। प्रो. यजनेश्वर शास्त्री की नियुक्ति कार्यभार ग्रहण की तिथि से चार वर्ष तक होगी।