भोपाल, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शिक्षा मंत्री पारस जैन ने गुरुवार को यहां आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर क्षेत्रीय परामर्श कार्यक्रम में कहा कि पांचवीं और आठवीं की बोर्ड परीक्षा फिर से कराने पर सैद्धांतिक सहमति हो गई है और इस पर जल्द अमल होगा।
राजधानी भोपाल में रीजनल कलेज में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के शिक्षाविद की उपस्थिति में आयोजित क्षेत्रीय परामर्श में शिक्षामंत्री जैन ने कहा कि बच्चों केा खेल-खेल में प्राथमिक शिक्षा दी जाए और हिंदी, प्रांतीय एवं एक विदेशी भाषा की शिक्षा दी जाए।
शिक्षा मंत्री जैन ने आगे कहा कि शिक्षाविदों द्वारा दिए जाने वाले सुझावों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय को भेजा जाएगा। उन्होंने नई शिक्षा नीति में पर्यावरण शिक्षा को भी शामिल किए जाने पर जोर दिया।
उच्च एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी ने कहा कि अंग्रेजी जबदरस्ती नहीं, स्वेच्छा पर पढ़ाई जाए, क्योंकि कई बार विद्यार्थी अंग्रेजी के डर से स्कूल नहीं जाते। इसके साथ ही जरूरी है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नैतिक शिक्षा को भी शामिल किया जाए। स्कूलों में बाल-सभा शुरू की गई है।
परामर्श में प्रतिभागियों ने स्कूल शिक्षा में गुणवत्ता, अध्यापक एवं शिक्षण, स्कूल शिक्षा में भाषा, परीक्षा एवं आकलन, ज्ञान और कौशल का एकीकरण, समावेशी शिक्षा, शांति, मूल्य, विज्ञान, गणित और पर्यावरण शिक्षा के संदर्भ में प्राचीन भारतीय ज्ञान, जीवन कौशल, शिक्षा में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी और शिक्षा के अधिकार, मिडे डे मील पर महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
इन सुझावों को राष्ट्रीय स्तर पर परामर्श के लिए भेजा जाएगा। इस समारोह में शिक्षा राष्ट्रीय शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, नई दिल्ली के विभागाध्यक्ष प्रो़ वी. क़े भारद्वाज भी उपस्थित थे।