भोपाल, 13 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह से चली रही धीमी गति की हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई है।
मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से आ रही नमी के चलते राज्य के मौसम में बदलाव आया है। गर्मी का असर कम होने के साथ तापमान में गिरावट आई है। सोमवार की सुबह से मौसम साफ है, धूप खिली है, मगर हवाओं के चलने से गर्मी की चुभन कम है। उसम का अहसास जरूर हो रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, अगाामी 24 घंटों में राज्य में बादलों के छाने के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
राज्य के तापमान में बदलाव जारी है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 25.3, ग्वालियर का 24.6 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 25.5 सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 40.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 38.8 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रहा ।