भोपाल, 31 मई (आईएएनएस)। हवाओं के रुख में आ रहे बदलाव के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में कहीं लू तो कहीं बौछारें पड़ सकती हैं।
भोपाल, 31 मई (आईएएनएस)। हवाओं के रुख में आ रहे बदलाव के चलते मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगामी 24 घंटों में कहीं लू तो कहीं बौछारें पड़ सकती हैं।
राज्य में गुरुवार की सुबह धूप की तेजी बीते दिनों के मुकाबले कुछ कम है और हवाएं भी कम झुलसाने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, हवाओं का रुख पश्चिमी से पूर्वी होने के कारण मौसम का मिजाज कुछ बदला है, इसी के चलते तापमान में भी कुछ गिरावट आई है। वहीं मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी 24 घंटों में राज्य के कई हिस्से लू की चपेट में रह सकते हैं तो कहीं-कहीं बौछारें भी पड़ सकती हैं।
राज्य में मानसून पूर्व की गतिविधियां बढ़ने लगी हैं। गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 27.4 सेल्सियस, इंदौर का 27.6, ग्वालियर का 24.1 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 30.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 45.3 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 42.7 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 46.6 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा।