भोपाल, 5 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार की सुबह से आसमान पर छाई हल्के बादली से मौसम सुहावना है।
भोपाल, 5 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में सोमवार की सुबह से आसमान पर छाई हल्के बादली से मौसम सुहावना है।
हल्के बादलों का डेरा होने के साथ चल रही हवाओं ने गर्मी से राहत दिलाई। बीते 24 घंटों में कई स्थानों पर हुई बूंदाबांदी से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर में हुई बर्फबारी के चलते राज्य का मौसम भी बदला है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि, आगामी 24 घंटों में राज्य के उत्तर व पूर्वी हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 18 डिग्री, ग्वालियर का 14.2 डिग्री और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 34.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 34.2 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा।