भोपाल-मध्य प्रदेश के हरदा ज़िले के नजदीक कामायनी एक्सप्रेस और जनता एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम 13 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
भोपाल डिवीज़न के जनसंपर्क अधिकारी आईएस सिद्दीक़ी ने बीबीसी को बताया कि जनता एक्सप्रेस से 10 शव और कामायनी एक्सप्रेस से तीन शव निकाले गए हैं.
हादसा हरदा से 25 किलोमीटर दूर ख़िड़किया और भिंगरी के बीच में हुआ है.
सिद्दीक़ी के मुताबिक दो सौ से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और राहत कार्य ज़ोरों से चल रहा है.
इधर नई दिल्ली में रेलवे प्रवक्ता अनिल सक्सेना के मुताबिक, ‘पटरियों पर पानी था और पुल डूबा हुआ था. इस वजह से कामायनी एक्सप्रेस के आखिरी डिब्बे पटरी से उतर गए. लगभग उसी समय दूसरी पटरी पर जनता एक्सप्रेस का इंजन और डिब्बे भी पटरी से उतर गये.’ जनता एक्सप्रेस जबलपुर से मुंबई जा रही थी.