भोपाल, 4 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित जी. एस. डामोर विधायक पद से इस्तीफा देंगे। यह बात पार्टी ने मंगलवार को कही।
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा, “डामोर विधायक पद से इस्तीफा देंगे।” नियम के मुताबिक डामोर को कोई एक पद छोड़ना होगा।
झाबुआ से विधायक डामोर को भाजपा ने रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया था, और उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार व पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया को शिकस्त दी।
वर्तमान समय में राज्य की 230 सीटों वाली विधानसभा में कांग्रेस के 114 विधायक हैं। भाजपा के विधायकों की संख्या 109 है, जो एक विधायक के इस्तीफे के बाद 108 रह जाएगी। लेकिन इस इस्तीफे के बाद भी कांग्रेस को सदन में पूर्ण बहुमत हासिल नहीं हो पाएगा। वर्तमान में कांग्रेस की सरकार बसपा, सपा और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से चल रही है।