भोपाल। राजधानी के ख्यात डेंटल सर्जन अखिलेश जैन पर हमला करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हमला 2 करोड़ रुपए की फिरौती के लिए किया गया था। हमले का मास्टर मांइड बीजेपी नेता निशांत सत्संगी निकला, जिसने अपने साथियों की मदद से इस वारदात को अंजाम दिया। 33 साल का निशांत 2013 के विधानसभा चुनाव में भोपाल मध्य क्षेत्र से BSP के टिकट पर चुनाव लड़ चुका है। बाद में उसने 25 दिसंबर 2013 को भाजपा नेता और वर्तमान में सांसद आलोक संजर के नेतृत्व में BJP की सदस्यता ली थी। बताया जाता है कि उस पर 35 लाख का कर्ज है, जिसकी भरपाई के लिए उसने यह षड्यंत्र रचा था।
अरेरा कॉलोनी ई-7 के 142 नंबर मकान में डेंटल सर्जन डॉ. अखिलेश जैन रहते हैं। वह रोजाना की तरह 21 अगस्त
की सुबह 10.30 बजे घर से अपनी बेटी झलक को लेकर जवाहर चौक स्थित अपने क्लिनिक के लिए निकले थे। रास्ते में बेटी को अपने चार्टड एकाउंटेंट भाई के यहां ड्राप करना था। उनकी बेटी सीए की पढ़ाई कर रही है। कॉर्मल कान्वेंट स्कूल से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद झलक ने पहली बार में ही चार्टड एकाउंटेंट की परीक्षा पास की थी।
अखिलेश अपनी होंडा सिटी कार से घर से 20 कदम की दूरी तक आए थे, तभी मोड़ पर उनकी गाड़ी को एक आरोपी ने हाथ देकर रोका। गाड़ी रोकते ही आरोपी ने झलक के सिर पर पिस्टल रखी, तो दूसरे ने चाकू से अखिलेश पर वार किया। उन्होंने बदमाशों को अपना पर्स देना चाहा, तो उन्होंने उसे लेने से इंकार कर दिया और गाड़ी में जबरदस्ती बैठ गए। अखिलेश ने बचाव करना चाहा, तो जमकर संघर्ष शुरू हो गया। इसी हाथा-पाई में एक बदमाश के हाथ में चाकू लग गया, जिसकी वजह से अखिलेश और झलक को वहां से भागने का मौका मिल गया। बदमाश होंडा सिटी, अखिलेश, झलक का मोबाइल और पर्स लेकर वहां से 10 नंबर बस स्टॉप की तरफ भागे, लेकिन लोगों द्वारा पीछा करने पर वह 7 नंबर बस स्टॉप के पास गाड़ी और उसमें मोबाइल, पर्स, पिस्टल और खून से सना चाकू छोड़कर भाग गए।