मुरैना,19 अक्टूबर- मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में मिट्टी की खदान धसक जाने से आठ महिलाएं और बच्चियां दब गईं। इस हादसे में तीन की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार जारी है। पुलिस नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार, दिवाली पर्व के मद्देनजर मकान की मरम्मत व पुताई का काम चल रहा है। टैटरा थाना क्षेत्र के बाबरी गांव की महिलाओं की टोली रविवार को एक खदान में मिट्टी खोदने गई थी, तभी खदान के एक हिस्से की मिट्टी धसक गई, जिसके नीचे आठ महिलाएं व बच्चियां दब गईं।
पुलिस के अनुसार, राहत कार्य शुरू हुआ, मगर एक महिला विमला और दो बच्चियों वंदना व रामकली को नहीं बचाया जा सका। अन्य पांच महिलाओं व बच्चियों को बचा लिया गया है। पांचों की हालत गंभीर है और उन्हें ग्वालियर के अस्पताल में रेफर किया गया है।