भोपाल, 6 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में बीते दो दिनांे मे हुई जोरदार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है, नदी और नाले उफान पर हैं, जिससे कई मार्गों पर आवागमन प्रभावित हो रहा है, वहीं कई गांवों का संपर्क टूट गया है।
राज्य में जारी बारिश के चलते नर्मदा, बेतवा, केन, जामनी सहित अन्य नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे नदी नालों के किनारे की बस्तियों में जल भराव हो रहा है, इसके साथ ही सड़क संपर्क प्रभावित हो रहा है।
सबसे बुरा हाल सतना जिले का है, जहां अधिकांश बस्तियों में पानी भर गया है। यही कारण है कि प्रशासन को पानी की निकासी के लिए जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है। इसके अलावा सतना का पन्ना के बीच का सड़क संपर्क टूट गया है। इतना ही नहीं राहत और बचाव के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।
सागर जिले में भी बारिश ने जनजीवन बुरी तरह अस्त व्यस्त हेा गया है। सागर का अन्य स्थानों छतरपुर, दमोह से सड़क संपर्क प्रभावित हुआ है। बीना क्षेत्र में बारिश के कारण एक दो मंजिला मकान भी ढह गया है, मगर कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
बारिश से पन्ना जिले का बुरा हाल है। यहां केन नदी का जलस्तर बढ़ा है तो दूसरी ओर नाले उफान पर है। इसके साथ ही देवेंद्रनगर बांध का जलस्तर भी बढ़ा है। बिगड़ते हालात केा देखते हुए जिलाधिकारी शिवनारायण सिंह चैहान ने प्रशासनिक अमले केा सतर्क व सजग रहने के निर्देश दिए है।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय के निदेशक अनुपम कश्यप ने बताया है कि आने वाले 24 घंटों में भी राज्य के कई हिस्सों जिनमें रीवा, सतना, सागर संभाग आदि श्शािमल है भारी बारिश हो सकती है।