भोपाल, 24 जुलाई – मध्यप्रदेश में कांग्रेस के विधायक विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम रहे हैं। लगातार चल रहे दल-बदल पर पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व केंदीय मंत्री अरुण यादव का कहना है कि “भाजपा ने सौदेबाजी कर सत्ता की चाबी तो हथिया ली है, मगर उपचुनाव में उसके मंसूबे पूरे नहीं होंगे।” यादव ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, “सत्ता की भूखी सरकार प्रदेश में उपचुनाव के बाद अपने भविष्य को लेकर चिंतित है। सौदेबाजी कर उसने
एक लोकतांत्रिक निर्वाचित सरकार से सत्ता की चाबी तो हथिया ली है, किंतु उपचुनाव से उसके मंसूबे पूरे नहीं होने वाले, यही आशंका उसे तोड़फोड़ व खरीद-फरोख्त करने के लिए मजबूर कर रही है।”
यादव ने कहा, “गुप्तचर एजेंसियों की रिपोर्ट ने भाजपा की नींद उड़ा दी है, क्योंक कि दल-बदल करने वालों में से अधिकांश की हार सुनिश्चित है, इसी भय से वह निम्न हथकंडे अपना रही है!”
यादव ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर तंज कसा और कहा, “भाजपा नेतृत्व सिंधिया द्वारा भाजपा में प्रवेश के बाद लगातार की जा रही राजनीतिक ब्लैकमेलिंग से भी तंग आ चुका है। लिहाजा, भविष्य की संभावनाओं को ²ष्टिगत रख वह अपने घिनौने निजी मैनेजमेंट का रास्ता अपनाकर उनसे मुक्ति पाने का भी रास्ता खोज रहा है।”