भोपाल, 19 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी बुधवार को सुबह से ही बादल छाए हुए हैं, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान हवाओं के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान जताया है।
राज्य में मौसम में हो रहे बदलाव से तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है। भोपाल का बुधवार को न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.5 डिग्री, ग्वालियर का 23 डिग्री और जबलपुर का 24.6 डिगी सेल्सियस दर्ज किया गया।
इससे पहले मंगलवार को राजधानी भोपाल का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 26.2 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 34.2 डिग्री और जबलपुर का 31 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।