चित्रकूट/सतना, 6 फरवरी –उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से सटे मध्यप्रदेश के पवरिया जंगल में पिछले चार दिनों से बाघ और बाघिन का एक जोड़ा अक्सर सड़क पर दिखाई देता है। बुधवार को यह जोड़ा सड़क किनारे बने एक हनुमान मंदिर में राहगीरों को दिखा। चित्रकूट के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) कैलास प्रकाश और सतना मझगवां वनरेंज के रेंजर दीपक राज ने संयुक्त रूप से गुरुवार को बताया कि बाघ-बाघिन का यह जोड़ा पिछले चार दिनों से दस किलोमीटर क्षेत्र के जंगल में अकसर दिखाई दे रहा है। इनकी सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही ग्रामीणों को भी सतर्क किया गया है कि वे सावधानीपूर्वक जंगल में प्रवेश करें।
कुछ प्रत्यक्षदर्शी राहगीरों ने बताया कि बाघ, बाघिन धूप सेंकने के लिए जंगल से निकलकर सड़क पर आ जाते हैं, जिससे सड़क पर जाम लग जाता है। बुधवार को मंझगवां के सड़क मार्ग में हनुमान मंदिर के पास करीब आधे घंटे तक यह जोड़ा बैठा रहा, तभी इस जोड़े की फोटो मोबाइल फोन पर खींच ली गई।