भोपाल, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। अरहर दाल के डबल सेंचुरी लगाने से मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री चिंतित हैं। दाल की बढ़ती कीमतों पर चिंता जाहिर करते हुए मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को कहा कि उन्हेंआशंका है कि जमाखोरी की वजह से दाम बढ़ रहे हैं और इसके खिलाफ कड़े कदम उठाने की जरूरत है।
राजधानी भोपाल में संवाददाताओं से बातचीत में शाह ने कहा कि अरहर दाल की कीमत 125 रुपये प्रति किलो भी ज्यादा थी, लेकिन अब बढ़कर 200 रुपये प्रति किलो हो गई है, जो बहुत चिंताजनक है।
उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि दाल भंडारण नियंत्रण आदेश पर अमल किया जाना चाहिए, जो अभी राज्य में लागू नहीं है।
विजय शाह ने कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि कारोबारी दालों की जमाखोरी कर रहे हैं, ताकि दाम बढ़ता जाए। उन्होंने कहा कि अब जरूरी है कि सरकार की ओर से जमाखोरी के खिलाफकड़े कदम उठाए जाएं।