भोपाल, 28 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में गुरुवार की सुबह से तेज धूप है।
राज्य के मौसम में हर रोज बदलाव हो रहा है। गुरुवार को तेज धूप खिली है जो चुभन पैदा करने वाली है। हवाओं के रुख में हो रहे लगातार बदलाव के कारण तापमान में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों के तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य का मौसम आगामी 24 घंटों में शुष्क रहने की संभावना जताई है।
राज्य के तापमान में उतार-चढ़ाव जारी है। गुरुवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 21.4, ग्वालियर का 17 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 19.6 सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, बुधवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 36.4 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 34.4 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस रहा।