भोपाल, 24 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के अन्य हिस्सों में शुक्रवार सुबह से तेज धूप निकली है और तापमान में भी उछाल आया है। वहीं, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में आगामी 24 घंटों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने और धूल भरी आंधी चलने की बात कही है।
राज्य में शुक्रवार को मौसम के मिजाज तल्ख है, तेज धूप निकलने से गर्मी का असर बना हुआ है। राज्य के कई हिस्सों के अधिकतम तापमान में उछाल आया है। खरगोन बीते 24 घंटों में सबसे गर्म रहा, जहां तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, बालाघाट, सिवनी, नीमच, मंदसौर आदि जिलों में धूल भरी आंधी चलने के साथ बौछारें भी पड़ सकती हैं।
राज्य के मौसम मे बदलाव का दौर जारी है। शुक्रवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 30.4 डिग्री, इंदौर का 27.4 डिग्री, ग्वालियर का 24.8 डिग्री और जबलपुर का 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, गुरुवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 43.1 डिग्री, इंदौर का 40.6 डिग्री, ग्वालियर का 42.3 डिग्री और जबलपुर का 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।