भोपाल– एमपी में बीते कल रात से करीब 12 घंटे की लगातार बारिश से ही जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। तो वहीं अगले आगामी 24 घंटों के लिए मौसम विभाग ने भारी से अति भारी बारिश का आरेंज एलर्ट जारी कर दिया है। प्रदेश मानसून ने रफ्तार MP Rain Update पकड़ ली है। बीते दो दिनों से झमाझम mp weather बारिश का दौर जारी है। आपको बता दें मौसम विभाग ने पहले ही भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है। हालांकि बारिश के चलते लोगों की परेशानियां भी शुरू हो गई है। जगह—जगह जल भराव की स्थिति बनने लगी है। सुबह से स्कूल जाने वाले बच्चों की समस्याएं बढ़ गई हैं।
प्रदेश के नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में तथा पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन, देवास जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है। तो वहीं इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, जिला में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है