भोपाल, 25 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार को मौसम साफ है और धूप की चुभन बढ़ गई है। मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर हल्के बादल छाने की संभावना जताई है।
राज्य के मौसम में बदलाव का दौर जारी है। मौसम साफ है और धूप खिली हुई है। तेज धूप के कारण सुबह से ही गर्मी का अहसास होने लगा है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, इसके साथ ही राजस्थान में प्रति-चक्रवात बना है जिससे हवाओं का रुख दक्षिण-पूर्वी हो गया है और तापमान में बढ़ोत्तरी हुई है। मौसम में जारी बदलाव से राज्य के कई हिस्सों में हल्के बादल छा सकते है।
सोमवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 19.0 डिग्री, इंदौर का 19.4 डिग्री, ग्वालियर का 17.0 डिग्री और जबलपुर का तापमान 17.2 सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं रविवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री, इंदौर का 36.2 डिग्री, ग्वालियर का 35.7 डिग्री और जबलपुर का 34.1 डिग्री सेल्सियस रहा।