ग्वालियर/दतिया, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को यहां भाजपा की केंद्र सरकार को गरीबी विरोधी बताया, और साथ ही वादा किया कि प्रदेश की अगली सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं और कार्यकर्ताओं की होगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार रोजगार की क्रांति लाएगी।
ग्वालियर/दतिया, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को यहां भाजपा की केंद्र सरकार को गरीबी विरोधी बताया, और साथ ही वादा किया कि प्रदेश की अगली सरकार गरीबों, किसानों, महिलाओं और कार्यकर्ताओं की होगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार रोजगार की क्रांति लाएगी।
राज्य के अपने दो दिवसीय प्रवास के पहले दिन राहुल ने सोमवार को दतिया में पीतांबरा पीठ और ग्वालियर में अचलेश्वर महादेव के मंदिर में पूजा-अर्चना की, और उसके बाद उन्होंने दतिया, डबरा में जनसभा को संबोधित किया, तथा ग्वालियर में रोड शो किया।
राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के मन में गरीब, किसान, महिला, आदिवासी के लिए कोई जगह नहीं है। यही कारण है कि रोहित बेमुला को मार दिया जाता है।”
गांधी ने कहा, “रोहित वेमुला पढ़ाई करना चाहता था, लेकिन उसे कुचलकर मार दिया जाता है। गुजरात में आदिवासियों को पीटा जाता है। नरेन्द्र मोदी आपके मन की बात नहीं, अपने मन की बात सुनकर सरकार चलाना चाहते हैं। लेकिन वह भूल जाते हैं कि इस देश को गरीब जनता, छोटे दुकानदार और किसान चलाते हैं। नरेन्द्र मोदी ने अनिल अंबानी, विजय माल्या, मेहुल चोकसी, नीरव मोदी को पैसे दिए, लेकिन कांग्रेस की सरकार आने पर युवाओं को उद्योग लगाने के लिए और छोटे व्यापारियों को व्यापार करने के लिए पैसे दिए जाएंगे।”
राहुल ने प्रधानमंत्री की मन की बात पर तंज कसते हुए कहा, “मन की बात तो करते हैं, लेकिन उनके मन में कमजोर वर्गो, युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कोई जगह नहीं है। उनके दिल में यदि जगह है तो केवल अनिल भाई, नीरव भाई, ललित भाई और विजय भाई के लिए। क्या आपने नरेन्द्र मोदी को किसी गरीब के लिए भाई बोलते सुना है?”
गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी के लाल किले से दिए गए भाषण का जिक्र और कहा, “अमेरिका के राष्ट्रपति भारत और चीन को ताकतवर मानते हैं, मगर प्रधानमंत्री कहते हैं कि देश 70 साल से सो रहा था। इस देश को बनाने में बीते 70 सालों में हर वर्ग के लोगों, किसानों, छोटे व्यापारियों, मजदूरों, महिलाओं ने अहम योगदान दिया है, तब यह देश इस स्थिति में खड़ा है। मगर प्राानमंत्री लाल किले से कहते हैं कि देश 70 साल से सो रहा था। यह इस देश के हर वर्ग का अपमान है।”
राहुल ने केंद्र सरकार को उद्योगपतियों की सरकार बताया और कहा, “वर्तमान सरकार किसानों का कर्ज माफ करने को तैयार नहीं है, मगर देश के 15 उद्योगपतियों का कर्ज माफ कर दिया। कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ किया था। इस सरकार के पास किसानों के लिए बोलने को शब्द तक नहीं है।”
गांधी कहा, “मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जो सरकार बनेगी, वह किसानों, मजदूरों, छोटे व्यापारियों, महिलाओं और उसके बाद कार्यकर्ताओं की सरकार होगी। जो भी मुख्यमंत्री व मंत्री होंगे, उन्हें कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे दरवाजे खोलकर रखने होंगे। जो मुख्यमंत्री या मंत्री ऐसा नहीं करेगा, उसे बदल दिया जाएगा।”
गांधी ने एक बार फिर वादा किया कि कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्ज 10 दिनों में माफ कर दिया जाएगा, वहीं युवाओं को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री 24 में से 18 घंटे काम करेगा।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ और प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्र और प्रदेश सरकारों की नीतियों की जमकर आलोचना की। साथ ही कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश के हर वर्ग के लिए काम करने का वादा किया।
गांधी ने डबरा की सभा में राज्य के व्यापमं घोटाले और ई-टेंडरिंग घोटाले का जिक्र किया और नौजवानों को रोजगार देने में केंद्र व राज्य सरकारों की असफलता को रेखांकित किया।
उन्होंने कहा, “कांग्रेस के सत्ता में आने पर हरित क्रांति, श्वेत क्रांति और संचार क्रांति की तरह युवाओं को रोजगार देने का अभियान चलाया जाएगा।” राफेल खरीदी में हुई गड़बड़ी को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला।