भोपाल, 21 अप्रैल – मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। मरीजों की संख्या 1500 को पार कर गई है। दोनों ही मामलों में इंदौर अव्वल है।
राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, मरीजों की संख्या बढ़कर 1552 हो गई है, वहीं मौत का आंकड़ा 80 तक पहुंच गया है। इंदौर अब मरीजों की संख्या 915 हो गई है। वहीं भोपाल में 285, जबलपुर में 26, ग्वालियर में तीन, उज्जैन में 33, मुरैना में 16, खरगोन में 41, बड़वानी में 24, छिंदवाड़ा में 4, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 25, खंडवा में 32, देवास में 20, रतलाम में 9, धार में 41, रायसेन में 24, शाजापुर में 5, मंदसौर 8 व आगर मालवा में 11, शाजापुर में 6, श्योपुर में 4, अलिराजपुर में 3, शिवपुरी व सागर में 2-2, बैतूल, टीकमगढ़, राजगढ़, डिंडोरी व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, प्रदेश में मौत का आंकड़ा हो 80 गया है। अब तक इंदौर में 52, भोपाल और उज्जैन में 7-7 मौतें हुई हैं। खुशी की बात यह है कि अब तक 148 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 71 हैं। भोपाल में 35 मरीज स्वस्थ हुए हैं।