भोपाल, 22 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य िंहस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान हुई बारिश के बावजूद सोमवार सुबह बेहद उमस है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान बैतूल, बालाघाट और सिवनी में भारी बारिश की आशंका जताई है।
राज्य के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को मौसम साफ है। कहीं-कहीं बदली छाई है, लेकिन इसके बावजूद बहुत उमस है। बीते 24 घंटों के दौरान भोपाल, होशंगाबाद और उज्जैन में कहीं-कहीं बारिश हुई। भोपाल में 4.2 मिलीमीटर तथा इंदौर में 7.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान होशंगाबाद, जबलपुर, उज्जैन, भोपाल, इंदौर आदि संभागों में बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। बैतूल, बालाघाट व सिवनी में भारी बारिश की आशंका है।
मध्य प्रदेश में बारिश के बाद कुछ स्थानों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी भोपाल में सोमवार को न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री, इंदौर में 21.1 डिग्री, ग्वालियर में 26 डिग्री और जबलपुर में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, रविवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री, इंदौर में 34.8 डिग्री, ग्वालियर में 41.9 डिग्री और जबलपुर में 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।