रायसेन, 8 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव की कार ने एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में से एक की मौत हो गई और दूसरा घायल है। हादसे के समय मंत्री कार में ही थे। पुलिस ने कार जब्त कर ली है, कार चालक फरार हो गया है।
पुलिस के अनुसार, रविवार की देर रात मंत्री भार्गव फॉर्च्यूनर कार से भोपाल से सागर जा रहे थे। रायसेन जिले के बेगमगंज में उनकी कार की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। इस हादसे में घायल हुए एक व्यक्ति रामकुमार की मौत हो गई, वहीं दूसरे घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रायसेन के पुलिस अधीक्षक (एसपी) दीपक वर्मा ने सोमवार को आईएएनएस को बताया कि जिस कार से हादसा हुआ, वह अपेक्स बैंक की है और हादसे के वक्त मंत्री भार्गव उसमें सवार थे। पुलिस ने कार जब्त कर ली है। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया।
दो दिन पहले, सागर जिले में सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक शैलेंद्र जैन की कार की टक्कर से एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी।