(खुसुर-फुसुर)– मप्र भाजपा सदस्यता अभियान में पिछड़ गयी है.मप्र और छग मिलकर 31 लाख की संख्या तक वह पहुँच पायी है.संगठन अब सभी चुनाव होने के बाद इस कम सदस्यता को लेकर चिंतित है.रणनीतिकार अब सदस्यता अभियान पर जोरों से जुटने की तैयारी में हैं.पूर्व के 59 लाख सदस्यता को अभी मप्र भाजपा छू नहीं पायी है.कुछ सदस्यों का कहना है की चुनाव के बाद यह और भी मुश्किल हो जाएगा.अब देखना यह है की 2 करोड़ की जादूई संख्या संगठन पार कर पाता है या कुछ बहाने खोजने की कोशिश करता है.
ब्रेकिंग न्यूज़