भोपाल- मप्र भाजपा मुख्यालय की दुकानों में पर्ल प्रदूषण जांच एजेंसी का कार्यालय है और कार्यालय के सामने की मुख्य सड़क के बस स्टाप पर ये करते हैं प्रदूषण जांच.इस जांच एजेंसी की अनिमितताएं पूर्व में भी अखबार में आ चुकी हैं लेकिन परिवहन विभाग के अधिकारीयों से सेटिंग के चलते अब इसके नुमाइंदे दादागिरी पर आ गए हैं.
बस स्टाप पर करते हैं प्रदूषण जांच
इन्हें इतना भी भय नहीं है की ये भाजपा मुख्यालय के सामने बैठे हैं.खतरे को आम जन को खिलाते हुए ये बिजली का तार अपनी दूकान से बस स्टाप तक की मुख्य सड़क तक लाते हैं.कभी भी किसी हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता है.ये पर्ल कंपनी नियम क़ानून को धता बताते हुए प्राइवेट नंबर की वैन जो की अवैध गैस कनेक्शन से चलती है में प्रदूषण जांच करते हैं.मुख्य स्टाप पर ये गाडी लगा देते हैं और वहीँ जांच की जाती है जिससे भारी वाहनों का जमावड़ा हो जाता है एवं चक्का जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
आम राहगीरों से करते हैं दबंगई
जब राहगीरों को परेशानी होती है तब इनके कारिंदे उनसे झगडा करने पर उतारू हो जाते हैं.किसी भी दिन किसी बड़ी घटना के होने से इनकार नहीं किया जा सकता है .
आर टी ओ ने यहाँ जांच करने को कहा है
जब कोई नागरिक हो रही असुविधा के लिए आपत्ति उठाता है तब ये कहते हैं आरटीओ ने उन्हें कहा है की यहीं जांच करें,जब इस बात की तस्दीक आरटीओ मिश्रा जी से की गयी तो उन्होंने इस बात से इनकार किया हाँ यह जरूर सलाह दे डाली की ट्रेफिक पुलिस को इस बाबत सूचना दें.इन जिम्मेदार अधिकारी महोदय की मिलीभगत या मजबूरी इसी बयान से सामने आ जाती है की वे शिकायत पर जांच में भी असमर्थ है.
ट्रेफिक पुलिस की मोबाइल वेन को नहीं दिखती यह गाडी
भाजपा कार्यालय के आस-पास घूमती और मोटरसायकिल उठाती मोबाइल वेन को यह वैन नजर नहीं आती या वे देखना ही नहीं चाहते.जब संपर्क करने की कोशिश की गयी तब वे भागते नजर आये.भोपाल आरटीओ की स्पष्टतः मिलीभगत से ये बेलगाम एजेंसियां क़ानून का उल्लंघन कर रही हैं और कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का पूरा इंतजाम भी.लेकिन हम नजर रहेंगे और इनकी इस कानून को धज्जियाँ उडाती हरकतों को सामने लाते रहेंगे.