भोपाल- जिन लोगों को बहुत अधिक संक्रमण नहीं है और घर में पर्याप्त जगह नहीं है, ऐसे लोगों के लिए माधव सेवा केंद्र कोविड केयर सेंटर तैयार किया गया है। यहां उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। पैरामेडिकल स्टॉफ से लेकर डॉक्टर भी उपलब्ध रहेंगे। आयुष के डॉक्टर भी यहां आयेंगे। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने में माधव सेवा केंद्र सार्थक सिद्ध होगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने शुक्रवार को राजधानी भोपाल में पार्टी के जिला संगठन द्वारा तैयार किए गए माधव सेवा केंद्र कोविड केयर सेंटर को 25 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भेंट करते हुए कही।
शर्मा ने ये कंसंट्रेटर उपलब्ध कराने वाले समाजसेवियों को धन्यवाद दिया। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी के आव्हान पर पूरे देश में सेवा ही संगठन अभियान-2 अभियान प्रारंभ किया गया है। इसी के अंतर्गत भोपाल इकाई द्वारा माधव सेवा केंद्र कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है। शर्मा ने कहा कि अनेक सामाजिक संगठनों व समाजसेवियों ने इस काम में सहयोग दिया, जो एक सराहनीय कार्य है।