अनिल सिंह-(धर्मपथ)– भाजपा ने नगर निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है.नगर के विकास को लक्ष्य रख इसे जारी किया गया है.शहरों की तस्वीर बदलने का दावा करते हुए यह पत्र सामने आया है.
स्वच्छ पानी देने और शहरों को खूबसूरत बनांने के सपने को जनता के सामने रखा गया है.स्मार्ट सिटी बनाने की अवधारणा को संकल्प पत्र में रखा गया है.जब हमने पार्टी के कुछ लोगों से बात की तो उन्होंने नाम न छापने की शर्त पर कहा की बुरा क्या है यह चुनावी स्टंट है यदि जनता के सामने यह सब नहीं बताएँगे तो कैसे जीतेंगे.अब हो या न हो लेकिन संकल्प अच्छा है रात में आने वाले सीरियलों की तरह है जिसमें बड़े-बड़े सपने दिखाए जाते हैं.सबसे बड़ी समस्या फण्ड की व्यवस्था और क्रियान्वयन की है.
कांग्रेस को तो जनता देख ही चुकी है और भाजपा को वादा पूरा न करने वाला दल अब निरूपित किया जाने लगा है.