भोपाल, 14 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के अमरकंटक स्थित बिजली उत्पादन इकाई में लगी आग की घटना की जांच के लिए राज्य सरकार ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।
मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के अमरकंटक ताप विद्युत गृह की 120 मेगावट क्षमता वाली इकाई संख्या-तीन में आग लगने से टरबाइन एवं जनरेटर आदि को भारी क्षति पहुंची थी।
इस हादसे की जांच के लिए त्रि-सदस्यीय समिति गठित की गई है। समिति के संयोजक मध्य प्रदेश पवर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक हैं। समिति में एस़ एऩ गांगुली, क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक एनटीपीसी तथा केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा नामित एक सदस्य को शामिल किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह समिति वस्तु-स्थिति का पूर्ण विश्लेषण कर घटना के कारणों का पता करेगी। साथ ही घटना के लिए यदि कोई अधिकारी-कर्मचारी जिम्मेदार है, तो यह उन्हें चिन्हित करेगी।
समिति जांच के दौरान यह अनुशंसाएं करेगी कि क्या उपाय किए जाएं कि भविष्य में इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो। समिति एक पखवाड़े में अपनी अनुशंसाएं सरकार को सौंपेगी।
इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।