भोपाल, 19 जुलाई (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश में हुई जोरदार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। इस बीच राजगढ़ जिले में बांढ़ में फंसे 41 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। राजगढ़ के जिलाधिकारी आनंद कुमार शर्मा ने आईएएनएस को रविवार को बताया, “तलेन गांव में उगल नदी और बरसाती नाले का पानी भर गया था। इससे आदिवासी छात्रावास में छात्रों सहित 41 लोग फंस गए थे, जिन्हें शनिवार देर रात नौका के जरिए सुरक्षित निकाल लिया गया है।”
राजगढ़ में बारिश के कारण पूरे जिले का बुराहाल है। आगरा-मुम्बई राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यावरा के करीब बहने वाली दूधी नदी उफान पर है, जिससे आवागमन बाधित है।
राज्य की राजधानी भोपाल सहित अन्य हिस्सों में शनिवार से रुक-रुक कर और जोरदार बारिश का दौर जारी है। बारिश के चलते राजधानी भोपाल में जन-जीवन प्रभावित हुआ है, निचली बस्तियों में पानी भर गया है।
इंदौर में भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है। उज्जैन में क्षिप्रा नदी उफान पर है। इसके चलते कई मंदिर डूब में आ गए हैं, वहीं तटीय बस्तियों में पानी भर गया है।
बारिश के चलते रायसेन-विदिशा मार्ग पर बेतवा नदी उफान पर है और पुल पर पानी होने के कारण आवागमन पूरी तरह रुक गया है।