भोपाल-व्यापम घोटाले पर एक खबरिया चैनल पर बयान देते हुए विनय सहस्त्रबुद्धे ने शिवराज सिंह चौहान को क्लीन चिट दे दी है.उनका कहना है की विपक्ष द्वारा उत्त्पन्न इस संकट की घडी में प्रत्येक कार्यकर्ता शिवराज सिंह चौहान के साथ खड़ा है.हमारी पार्टी ऐसी नहीं है की यह किसी का साथ छोड़े.हम परिवारवाद में विश्वास करते हैं.
विनय सहस्त्रबुद्धे के इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया है की शिवराज बने रहेंगे और उनकी कुर्सी को कोई खतरा नहीं है.दरअसल पिछली घटनाओं से यह देखने में आया है की व्यापम जैसे काण्ड से भाजपा को कुछ लेना देना नहीं है मप्र भाजपा अध्यक्ष का बयान भी यही प्रदर्शित करता है.
भाजपा यदि चिंतित है तो अपने संगठन को बदनामी से बचाने के लिए और वह इस प्रयास की दिशा में कोई भी जहर पीने को तैयार है.