शहडोल, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में पुलिस अफसर के वाहन और ट्रक के बीच हुई टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक आरक्षक और उसके परिवार के सदस्य व रिश्तेदार शामिल हैं।
सिंहपुर थाने के प्रभारी मंगल सिंह ने आईएएनएस से कहा कि शहडोल के डीएसपी (आदिम जाति कल्याण) अनिल शुक्ला के वाहन से चालक आरक्षक (कांस्टेबल) महेश परस्ते अपने परिवार के साथ नजदीकी गांव बनिवारी गया था, जहां से गुरुवार की सुबह शहडोल लौटते वक्त आयताझर गांव के करीब उसके वाहन बुलैरो की सामने से आ रहे ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई।
सिंह ने कहा कि इस हादसे में महेश परस्ते, उसकी पत्नी रामवती, नौ माह के बच्चे हिमांशु और साली सोमवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रक चालक सहित तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका शहडोल के अस्पताल में इलाज चल रहा है।