भोपाल-पूरा मामला मप्र के विदिशा जिले के सिरोंज तहसील का है. सिरोंज में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में महाघोटाले के बाद पीएम आवास योजना में भी रिश्वत घोटाले का मामला सामने आया है. ग्राम पंचायत खेजड़ा हाली के सरपंच सुनील कुमार अपने गांव के हितग्राहियों के पैसे की उगाही कर रहा है. वो इसलिए क्योंकि गरीबों को रहने के लिए छत की जरूरत है. उसी छत के लिए सरपंच सभी से 5-5 हजार रूपये की रिश्वत की डिमांड कर रहा है. अब मरता क्या नहीं करता. गरीबों की पीएम आवास चाहिए, इसलिए रिश्वत भी देनी पड़ रही है. खेजड़ा हाली के सरपंच सुनील कुमार पीएम आवास की स्वीकृत के लिए रिश्वत ले रहा है. करीब 2 दर्जन से अधिक ग्रामीणों से 5-5 हजार रूपये रिश्वत ले चुका है. जिसका वीडियो भी सामने आया है. जिसमें पैसे लेते हुए साफ दिख रहा है. यह मार्च महीने का ही है और कुछ ही दिन पुराना बताया जा रहा है. इस तरह पीएम आवास के लिए रिश्वत का खेल चल रहा है. यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले ही प्रदेश के इलाकों से ऐसी खबरें पहले भी आ चुकी हैं.
जिन हितग्राहियों ने रिश्वत दी है उन्होंने रोजगार सहायक और सरपंच पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने तहसीलदार को रिश्वत का पूरा वीडियो दिखाया है. उनका आरोप है कि रिश्वत देने के बाद भी ग्रामीणों को पीएम आवास की स्वीकृति नहीं मिली. ग्रामीणों ने एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया है. इस मामले की जांच करवाकर करवाई करने की मांग की है. अब इस मामले में अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. वो अभी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.