भोपाल, 29 मार्च (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश से गुजरने वाली पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक टर्मिनल ट्रेन में एक युवक को खिड़की से लटकाकर पीटने के वायरल हुए वीडियो ने सब को सकते में ला दिया है। जिस युवक के साथ यह कृत्य हुआ है, उसका अपराध सिर्फ इतना था कि उसने एक अन्य यात्री की बोतल से पानी पी लिया था।
वायरल हुए वीडियो में एक युवक आरक्षित डिब्बा एस-2 की खिड़की पर लटका हुआ है और उसे कुछ युवक बेल्ट से पीट रहे हैं, इस युवक के पैर खिड़की की सलाखों से बंधे हुए हैं। जब यह ट्रेन इटारसी स्टेशन पहुंचती है, तब तक वह युवक कई घंटे तक यूं ही लटका रहा।
इटारसी स्टेशन पर इन हैवानों के चंगुल से मुक्त हुए युवक द्वारा राजकीय रेलवे पुलिस से की गई शिकायत के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह तीनों आरोपी पटना के निवासी थे और उन्हें बाद में जमानत भी मिल गई। युवक को ट्रेन से लटकाने की घटना 25 मार्च की देर रात की है।
बताया गया है कि जिस युवक के साथ यह घटना हुई है, वह जबलपुर निवासी है और उसका नाम सुमित काछी है। वह मुंबई में नौकरी करता है। यात्रा के दौरान उसे प्यास लगी और उसने अन्य यात्री की बोतल से पानी पी लिया, इस पर उसका कुछ युवकों से विवाद हुआ। बाद में इन युवकों ने उसे पीटा और ट्रेन के बाहर खिड़की की राड से बांधकर लटकाया और पीटा।
वीडियो के वायरल होने के बाद जीआरपी पुलिस हरकत में आई है। रेलवे के पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने मंगलवार को संवादाताओं से चर्चा के दौरान बताया है कि जिस ट्रेन में यह घटना हुई है, उसमें सुरक्षा बल नहीं था।
वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनुराधा शंकर ने कहा है कि आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई होनी चाहिए, इस पर विचार किया जा रहा है।