भोपाल, 22 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार ने मंडला जिले में प्रस्तावित चुटका परमाणु बिजली संयंत्र (न्यूक्लियर पॉवर प्लांट) की स्थापना के लिए मंगलवार को जमीन आवंटन को मंजूरी दे दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मंडला जिले के परमाणु बिजली संयंत्र के लिए 41़ 49 हेक्टेयर आवंटित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। वहीं एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त और आर्थिक अपराध ब्यूरो में अभियोग चलाने का अधिकार संबंधित विभाग को सौंप दिया गया। अभी तक अभियोजन की अनुमति सरकार की ओर से दी जाती थी।
इसके अलावा मंत्रिपरिषद की बैठक में कई अन्य महत्वूपर्ण फैसले लिए गए, जिसमें आगर मालवा परियोजना के लिए 25 नए पद स्वीकृत करने और सड़क निर्माण के प्रस्ताव को मंजूर दी गई।