Saturday , 9 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » मप्र पंचायत चुनाव : प्रथम चरण की मतगणना 22 को

मप्र पंचायत चुनाव : प्रथम चरण की मतगणना 22 को

भोपाल, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के जिला व जनपद पंचायत सदस्यों की मतगणना 22 जनवरी को होगी। उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पूर्व में मतगणना पर लगाई गई रोक को हटा लिया है। वहीं दूसरे व तीसरे चरण के मतदान की तिथियों में संशोधन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि जबलपुर उच्च न्यायालय द्वारा पंचायत आम निर्वाचन 2015 के प्रथम चरण में जिला पंचायतों व जनपद पंचायतों के सदस्यों के लिए हुए मतदान की 16 जनवरी को होने वाली मतगणना पर जारी स्थगन आदेश को निरस्त कर दिया गया है। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिला एवं जनपद पंचायत सदस्यों के पदों की स्थगित मतगणना आगामी 22 जनवरी को करवाने का निर्णय लिया है।

वहीं पंचायत आम निर्वाचन के द्वितीय एवं तृतीय चरण का निर्वाचन कार्यक्रम संशोधित किया गया है। अब द्वितीय चरण का मतदान पांच फरवरी और तृतीय चरण का 22 फरवरी को होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग आर परशुराम के अनुसार द्वितीय और तृतीय चरण में पंच एवं सरपंच पद के लिए मतगणना मतदान समाप्ति के तुरंत बाद मतदान केंद्र में ही की जायेगी। वहीं द्वितीय चरण के जिला एवं जनपद पंचायत सदस्य के लिए मतगणना विकासखण्ड मुख्यालय पर आठ फरवरी और तीसरे चरण की मतगणना 25 फरवरी को होगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

मप्र पंचायत चुनाव : प्रथम चरण की मतगणना 22 को Reviewed by on . भोपाल, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के जिला व जनपद पंचायत सदस्यों की मतगणना 22 जनवरी को होगी। उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पूर्व भोपाल, 19 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के जिला व जनपद पंचायत सदस्यों की मतगणना 22 जनवरी को होगी। उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पूर्व Rating:
scroll to top