भोपाल, 12 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में दो नगर निगम सहित 10 नगरीय निकायों में बुधवार को छिटपुट हिंसा के बीच 76 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं एक मतदान केंद्र का मतदान निरस्त कर दिया गया है, यहां पुर्नमतदान 14 अगस्त को होगा। मतगणना 16 अगस्त को हेागी।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को दो नगर निगम मुरैना व उज्जैन सहित नगरपालिका परिषद विदिशा, सारंगपुर, हरदा और नगर परिषद सुवासरा, धुवारा, चाकघाट, कोटर एवं भैंसदेही में मतदान हुआ। मतदान के दौरान मुरैना के एक वार्ड मतदान के दौरान विवाद हुआ और बात मारपीट तथा हवाई फायरिंग तक पहुंच गई। मुरैना के ही वार्ड क्रमांक 47 में मतपत्र पर उम्मीदवारों के नाम में गड़बड़ी पर मतदान को निरस्त कर दिया गया है। यहां पुर्नमतदान 14 अगस्त को होगा।
इसी तरह इंदौर के वार्ड क्रमांक 19 में कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ। पथराव हुआ और पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। जिलाधिकारी कवींद्र कियावत सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बाद में स्थिति सामान्य हो गई।
राज्य में दो नगर निगमों सहित 10 नगरीय निकायों में मतदान हुआ है। इनमें महापौर के लिए 10 एवं अध्यक्ष के लिए 40 और पार्षद के लिए 958 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। नगर पालिक निगम उज्जैन और मुरैना में महापौर पद के लिए पांच-पांच उम्मीदवार भाग्य आजमा रहे हैं।