भोपाल, 30 जनवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय के तीसरे चरण के मतदान की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शनिवार 31 जनवरी को होने वाले मतदान के लिए शुक्रवार को चुनाव सामग्री का वितरण किया गया और चुनाव दल मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए।
राज्य में तीसरे चरण में चार नगरपालिक निगम सहित 11 नगरीय निकाय में शनिवार को मतदान होना है। नगरीय निकायों में 43 लाख 25 हजार से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इस चरण में नौ नगरीय निकायों में जहां नए जनप्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान होगा। वहीं दो स्थानों पर अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिए मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार तीसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी हो गई है। इस चरण में नगरपालिक निगम भोपाल, इंदौर, जबलपुर, छिंदवाडा तथा पांच नगर परिषद में मतदाता नए जनप्रतिनिधि का चुनाव करने के लिए मतदान करेंगे। वहीं नगरपालिका परिषद् हरदा और नगर परिषद् छनेरा में अध्यक्ष को वापस बुलाने के लिए मतदान होगा।
तीसरे चरण के मतदान में महापौर के 35, अध्यक्ष के 23 और पार्षद के 1612 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। मतदान सुबह सात से पांच बजे तक मतदान होगा।
इस चरण में कुल 43 लाख 25 हजार 91 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें पुरुष मतदाता 22 लाख 73 हजार 737, महिला मतदाता 20 लाख 51 हजार 185 और अन्य 169 हैं। निर्वाचन वाले निकायों में 5241 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं।
मतदान के दौरान किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर चुनाव सामग्री का वितरण किया गया, तमाम मतदान दल सुरक्षा बंदोबस्तों के बीच मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं।
वहीं तमाम दलों के उम्मीदवार शुक्रवार को मतदाताओं को रिझाने के लिए घर-घर जाकर जनसंपर्क में लगे रहे। उम्मीदवारों ने जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से लोकलुभावन वादे भी किए।