भोपाल, 20 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर शुक्रवार सुबह गर्मी और लू का प्रकोप बरकरार रहा। मौसम विभाग ने लोगों को लू से बचने की हिदायत दी है।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक अनुपम काष्यपी ने कहा है कि लू का असर सुबह 11 से अपरान्ह चार बजे तक ज्यादा रहेगा, इसलिए इस अवधि में घर से कम निकलें। अगर बाहर जाना जरूरी हो तो सावधानी बरतें। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान ग्वालियर, चंबल संभाग के अलावा छतपुर, शाजापुर, दमोह, खरगोन आदि स्थानों पर लू की चेतावनी जारी की है। कुछ स्थानों पर बौछारें पड़ने की भी संभावना है।
राजधानी भोपाल में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री, इंदौर में 28.2 डिग्री, ग्वालियर में 30.5 डिग्री और जबलपुर में 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक दिन पहले गुरुवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 45.6 डिग्री, इंदौर में 44 डिग्री, ग्वालियर में 47 डिग्री और जबलपुर में 43.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।