भोपाल, 13 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि आवास के अंशदान के लिए बैंक से कर्ज लेने वाले गरीबें के ब्याज की आधी राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी।
राजधानी भोपाल में शहरी गरीबों के लिए बने पक्के आवासों की चाबियां सौंपते हुए मुख्यमंत्री ने बुधवार को कहा कि जिन हितग्राहियों ने आवास की कीमत में अपने अंशदान की राशि के लिए बैंकों से कर्ज लिया है और इस पर उन्हें 10 प्रतिशत की दर से ब्याज देना है, उनका पांच प्रतिशत ब्याज सरकार भरेगी। इससे मासिक किस्त 1200 रुपये से घटकर 900 रुपये रह जाएगी।
उल्लेखनीय है कि शहरी इलाकों में झुग्गी के स्थान पर बहुमंजिला इमारतों का निर्माण कर उसे गरीब परिवारों को सौंपा जा रहा है। इसमें संबंधित परिवार को भवन की कीमत में से तय अंशदान देना होता है। इस अंशदान के लिए कई परिवारों ने बैंक से कर्ज ले रखा है।
शिवराज ने निर्माणाधीन आवासों को जल्दी पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि विलंब करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी। उन्होंने आवासीय परिसर की साफ-सफाई और बेहतर प्रबंधन के लिए रहवासी संघ गठित करने को कहा। यह संघ सरकार के साथ समन्वय बनाकर काम करेगा। उन्होंने कहा कि झुग्गी माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बताया कि भोपाल शहर में गरीबों के लिए 50 हजार और प्रदेश में पांच लाख मकान बनाए जाएंगे। जो गरीब परिवार वर्षो से एक स्थान पर रह रहे हैं, उन्हें जमीन का पट्टा दे दिया जाएगा।