भोपाल, 4 सितंबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के कटनी जिले में खनिज कारोबारी का कथित तौर पर साथ देने के आरोपों से घिरे विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अशोक अवस्थी को हटा दिया गया है और उन्हें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक तकनीकी सेवाएं पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।
पिछले दिनों कटनी की पुलिस दल ने खनिज कारोबारी पवन मित्तल के ठिकानों पर दबिश दी थी। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान लोकायुक्त के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अवस्थी पर आरोप लगा था, कि उन्होंने दबिश देने गई पुलिस को कथित तौर पर कार्रवाई धीमी करने को कहा था।
सूत्रों का कहना है कि छापे की कार्रवाई को लेकर कटनी पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी व अवस्थी के बीच कुछ विवाद भी हुआ था। इस मामले को लोकायुक्त ने गंभीरता से लेते हुए जांच भी शुरू कर दी थी। इसी क्रम में रविवार को अवस्थी को लेाकायुक्त से हटा दिया गया है और उन्हें तकनीकी सेवाएं पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।
ज्ञात हो कि कटनी जिले में कोयले के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के मकसद से पुलिस अधीक्षक तिवारी ने एसआईटी का गठन किया है। यह एसआईटी लगातार विभिन्न कोयला कारोबारियों के यहां दबिश दे रही है, इसी क्रम में लोकायुक्त के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पर आरोप लगा कि वे कोयला कारोबारी का पक्ष लेते हुए इस कार्रवाई को धीमा करने का दवाब बना रहे हैं।
इस बात की तिवारी ने पुलिस मुख्यालय में भी शिकायत की थी, उसी के बाद रविवार को हुए पुलिस अफसरों के तबादलों में अवस्थी को भी लोकायुक्त से हटा दिया गया है।