भोपाल, 20 अक्टूबर –मध्य प्रदेश के बच्चों को पांच बीमारियों से बचाने वाला टीका पेंटावेलेंट वैक्सीन का अभियान राज्य के स्थापना दिवस पर एक नवंबर से शुरू हो रहा है। आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए पेंटावेलेंट वैक्सीन देने का प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है। पेंटावेलेंट टीकाकरण के माध्यम से डिप्थीरिया, परटयूसिस, टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी और हिब से बचाव किया जा सकेगा।
पेंटावेलेंट वैक्सीन वर्तमान डी़ टी़ पी़ तथा हेपेटाइटिस-बी वैक्सीन का चरणबद्ध रूप से स्थान लेगी। अभी तक डी़ टी़ पी़ तथा हेपेटाइटिस-बी की वैक्सीन बच्चों को अलग-अलग छह, दस और चौदह सप्ताहों में दी जाती है। इसके स्थान पर अब पेंटावेलेंट वैक्सीन दी जाएगी। पोलियो वैक्सीन पूर्ववत दी जाती रहेगी।